पाथरोल काली मंदिर में गायिका देवी के भजनों पर देर रात तक झूमे लोग, तालियों से गूंजे पंडाल

पाथरोल काली मंदिर में चल रहे श्रीश्री108 शतचंडी महायज्ञ के अंतिम दिन भजन संध्या में गायिका देवी ने अपने भजनों से लोगों मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में अन्य कई गायकों ने भी अपने भजनों की प्रस्तुति दी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 2:47 PM

मधुपुर . पाथरोल मां काली मंदिर चल रहे श्रीश्री 108 शतचंडी महायज्ञ के अंतिम दिन मंगलवार को भजन संध्या में भोजपुरी की सुप्रसिद्द गायिका देवी ने भजनों की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. देवी ने गणेश वंदना से भजन की शुरुआत की. लोक गायिका देवी के मंच पर आते ही दर्शक दीर्घा से माता के जयकारे से पूरा पंडाल गुंजायमान हो उठा. उन्होंने कुंए का ठंडा पानी पीपल का छांव रे, घर आजा परदेशी आज मोरा गांव रे.., राजधानी पकड़ के आ जइयो. निमिया की डाली मैया. जैसे लोकगीत सुनाये, जिस पर लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से पूरे पंडाल को गुंजायमान कर दिया. वहीं करेला छठ बरतिया केकरा खातिर. जब आये होली दीवाली तू ले आइयो चुंदरी लाली.. बहेके पुरबा रामा बह गइले पछुआ पर खुद को थिरके से रोक नहीं सके. नैन से नैन मिले..परवल बेचे जायब भागलपुर. अंगुरी में डसले पिया नगीनिया के अलावा एक से बढ़कर एक लोकगीतों व भजनों की प्रस्तुति देकर गायिका ने श्रोताओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया. वहीं गायक सरोज कुमार लक्खा ने भी एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं कार्यक्रम में एंकर कुमार राजीव ने लोगों को चुटकुले से लोटपोट कर दिया. इस अवसर पर भव्य मेले का भी आयोजन किया गया. यज्ञ को सफल बनाने वाले यज्ञ समिति के सदस्यों को सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version