Deoghar News : महिला से मोबाइल छिनतई करते युवक को लोगों ने पकड़ा, कर दी धुनाई

नगर थानांतर्गत टावर चौक के बगल स्थित सुलभ शौचालय के समीप शुक्रवार की देर शाम एक महिला से मोबाइल छिनतई करते एक युवक को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया. दबोचे गये युवक को लोग पीटने लगे. इसी दौरान किसी ने मामले की सूचना नगर थाने को दी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 9:11 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थानांतर्गत टावर चौक के बगल स्थित सुलभ शौचालय के समीप शुक्रवार की देर शाम एक महिला से मोबाइल छिनतई करते एक युवक को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया. दबोचे गये युवक को लोग पीटने लगे. इसी दौरान किसी ने मामले की सूचना नगर थाने को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और भीड़ से बचाकर आरोपित युवक को थाना ले गयी. हालांकि पीड़ित महिला का मोबाइल छिनतई होने से बच गया, इसलिए वह बिना शिकायत दिये ही वहां से निकल गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक का नाम-पता पुलिस द्वारा पूछ लिया गया है. आरोपित युवक बस स्टैंड के समीप का रहने वाला बताया जा रहा है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो उक्त महिला अपने पति के साथ उधर से गुजर रही थी, तभी आरोपित युवक ने उससे मोबाइल छिनतई करने का प्रयास किया. हालांकि उसकी हरकत पर सामने के दुकानदार की नजर पड़ी, तो उसने शोर मचाया. इसके बाद आसपास के लोगों ने मिलकर आरोपित को पकड़कर मारपीट शुरू कर दी. हालांकि इस मामले में पुलिस अभी कुछ नहीं बता रही है. हाइलाइट्स – नगर थाना क्षेत्र के टावर चौक के बगल सुलभ शौचालय के समीप की घटना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version