तेज रफ्तार बाइक ने खड़े ऑटो में पीछे से मारी जोरदार टक्कर, युवक की मौत
बाइक दुर्घटना में पथरघटिया के युवक की हुई मौत
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/file_2024-12-30T18-21-11-768x1024.jpeg)
पालोजोरी. थाना क्षेत्र अंतर्गत पालोजोरी-जामताड़ा पथ पर रामपुर मोड़ के पास सोमवार रात के लगभग आठ बजे बाइक दुर्घटना में युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान पथरघटिया गांव निवासी रियाज अंसारी ( 24) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मृतक युवक राजमिस्त्री का काम करता था और प्रत्येक दिन की तरह काम कर बाइक ( जेएच 21 जे 4484) से घर लौट रहा था. इस क्रम में रामपुर मोड़ के पास उसने सड़क में खड़ी एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे रियाज अंसारी के सिर पर गहरी चोट आई और घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पालोजोरी थाना प्रभारी ओम शरण घटनास्थल पर पहुंचे और शव को उठाकर पालोजोरी सीएचसी लाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक चालक काफी तेज गति में था और ऑटो में इतनी जोर से टक्कर मारी की वह छिटककर दूर जा गिरा था. वहीं, सूचना मिलते ही मृतक के परिजन रोते बिलखते पालोजोरी सीएचसी पहुंचे. परिजनों ने बताया कि रियाज के पिता का निधन पहले ही हो गया है. वह चार भाईयों में सबसे छोटा था और वह अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि रियाज अंसारी ने हेलमेट नहीं पहना था. अगर उसने हेल्मेट पहना होता तो संभवतः उसकी जान बच सकती थी. ——- पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर रामपुर मोड़ के पास की घटना राजमिस्त्री का काम कर वापस लौट रहा था अपना घर पथरघटिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है