तिलक सेवा समिति ने सारठ विधायक को किया सम्मानित

मधुपुर के रामयश रोड स्थित निजी आवास में आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 7:17 PM

मधुपुर. शहर के रामयश रोड स्थित सारठ के नवनिर्वाचित विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह के आवास में शुक्रवार को देवघर तिलक सेवा समिति के सदस्यों ने विधायक को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर समिति के केंद्रीय अध्यक्ष सह अधिवक्ता हरे कृष्ण राय ने उन्हें शुभकामना दी. वहीं, विधायक चुन्ना सिंह ने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे ईमानदारी पूर्वक वे निभायेंगे. क्षेत्र में विकास की गति दिया जायेगा. कोई भी कार्य योजनावद्ध तरीके से किया जायेगा. मौके पर समिति के संरक्षक सूरज झा, महासचिव डाॅ विक्रम कुमार, वशिष्ठ राणा, अविनाश महतो, डाॅ विजय शंकर, रोहित यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version