नये शेड्यूल के मुताबिक एएनएम सुनिश्चित करें टीकाकरण कार्य : डीएस
मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल में मासिक बैठक आयोजित
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/file_2024-11-29T16-41-14-1024x576.jpeg)
मधुपुर. अनुमंडलीय अस्पताल सभागार में शुक्रवार को अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ शाहिद की अध्यक्षता में मासिक बैठक हुई. बैठक में उपाधीक्षक ने कहा कि स्थानांतरण के बाद मधुपुर में पदस्थापित व पूर्व से कार्यरत एएनएम अपने कार्य स्थल पर उपस्थित रहे. साथ ही आवंटित कार्यों का निपटारा बेहतर ढंग से करें.
बुढ़ैई, जगदीशपुर व हरिपुर कोलवा पीएचसी में प्रसव कराने का दिया निर्देश :
डीएस डॉ शाहिद ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व स्वास्थ्य उप केंद्र का औचक निरीक्षण किया जायेगा. कहा कि अगर अपने कार्य क्षेत्र से कोई भी स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाये जायेंगे तो उनका वेतन व मानदेय काटते हुए कार्रवाई करते हुए उच्च अधिकारी को प्रेषित किया जायेगा. कार्य में शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने बुढ़ैई, जगदीशपुर व हरिपुर कोलवा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिला का प्रसव कराये जाने का निर्देश दिया. साथ ही आयुष्मान आरोग्य मंदिर में पदस्थापित सीएचओ को अपने केंद्र पर एनसीडी संचालन व सुरक्षित प्रसव किये जाने का निर्देश दिया. कहा कि आठ दिसंबर से पल्स पोलियो अभियान शुरू होने वाला है. इस अभियान में सभी स्वास्थ्य कर्मी, एएनएम मुस्तैदी से कार्य करना सुनिश्चित करें, ताकि नौनिहालों को पोलियो की दवा समुचित ढंग से पिलाई जा सके. नियमित टीकाकरण का शेड्यूल जिला से बनकर प्राप्त हो चुका है.1 दिसंबर से नए शेड्यूल के मुताबिक एएनएम अपने आवंटित क्षेत्र में टीकाकरण करना सुनिश्चित करें. उपाधीक्षक ने मासिक बैठक में अनुपस्थित एएनएम, स्वास्थ्य कर्मी व सीएचओ की सूची तैयार कर स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक को दिया. मौके पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की सीएचओ, एएनएम, स्वास्थ्य कर्मी व पोलियो सुपरवाइजर मौजूद थे.
——————————————————————मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल में मासिक बैठक आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है