297 छात्र-छात्राओं के बीच मंत्री हफीजुल ने किया साइकिल का वितरण
शहर के अंची देवी सर्राफ बालिका हाइ स्कूल परिसर में प्रदेश के पर्यटन मंत्री हफीजुल ने छात्राओं के बीच साइकिलें बांटीं. शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लगभग दस स्कूलों के 297 बच्चों को साइकिल दिये गये.
मधुपुर . स्थानीय अंची देवी सर्राफ बालिका प्लस-टू उच्च विद्यालय परिसर में प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन ने शनिवार को छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया. साइकिल वितरण योजना के तहत आठवीं कक्षा में अध्ययनरत एससी, एसटी, अल्पसंख्यक व पिछड़ा जाति की छात्राओं को साइकिल दी गयी. मौके पर मंत्री हफीजुल ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि उन्नति का पहिया के माध्यम से प्रगति की ओर आप सभी निरंतर आगे बढ़े. कहा कि इंटरनेट व मोबाइल फोन से दूरी बनाये रखें. जरूरत पड़ने पर मोबाइल का इस्तेमाल समय निर्धारित कर करें. उन्होंने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके. इसके लिए राज्य सरकार की कई योजनाएं चला रही है. इस दौरान मधुपुर के पांच विद्यालयों के 229 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का निःशुल्क वितरण किया गया. वहीं ग्रामीण क्षेत्र के जगदीश प्लस टू स्कूल में 30, पिंडरा में 21 समेत दर्व हाइस्कूल के 17 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिलें बांटीं गयी. मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी दयानंद दुबे, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कैलाश मरांडी, कांग्रेस प्रदेश सचिव फैयाज कैशर, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष दिनेश्वर किस्कू, समीर आलम, अबू तालिब अंसारी, युगल यादव, प्रकाश दास, अल्ताफ हुसैन, मो. अली समेत विभिन्न विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है