प्रखंड दिवस पर ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर हुई मंत्रणा

मधुपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में बैठक आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 7:04 PM
an image

मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को ग्रामीणों की समस्या को लेकर बीस सूत्री अध्यक्ष दिनेश्वर किस्कू की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में किस्कू ने बताया कि ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किये जाने को लेकर अधिकारियों के समक्ष रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक मंगलवार को जनता से जुड़ी समस्याओं को देखते हुए बैठक की जाती है. इसमें लोग आधार कार्ड, अबुआ आवास, राशन कार्ड, जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र, आय, जाति व आवासीय प्रमाण पत्र आदि बनाने में हो रही परेशानी को लेकर प्रखंड कार्यालय आते हैं. उनके कार्य को त्वरित किये जाने के लिए संबंधित अधिकारियों से वार्तालाप किया जायेगा. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष साकीर अंसारी, आबुतालिब अंसारी, मुखिया मोहन किस्कू, कलाम शेख आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version