तेज रफ्तार बाइक सवार ने कार में मारी टक्कर, दुर्घटना में बाइक व कार सवार जख्मी

सत्संग ओवरब्रिज पर शंख मोड़ के समीप कार और बाइक की दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं कार में सवार लोगों को भी चोटें आयी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 8:13 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर . देर शाम नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सत्संग नगर स्थित शंख मोड़ के समीप कार(डब्लयूबी-18टीए/3601) व काले रंग की बाइक(जेएच-15एडी/9196) के बीच सीधी टक्कर हो गयी. घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जबकि बाइक व कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से बाइक सवार घायल युवक को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया. वहीं सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने प्रारंभिक उपचार के बाद बाइक सवार को वार्ड में भर्ती किया. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि कार मालिक पश्चिम बंगाल निवासी कुस्तब मुखर्जी पिता सुजन मुखर्जी अपने परिवार व सदस्यों ने के साथ सत्संग आश्रम में दर्शन के लिए आये थे. बुधवार की शाम वह परिवार के साथ नंदन पहाड़ घूमने के लिए जा रहे थे. इसी बीच सत्संग ओवरब्रिज के समीप पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ने कार में धक्का मार दिया. इसके कारण चालक की दाहिनी ओर का दरवाजा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. इस घटना में कुस्तव मुखर्जी व उनके परिवार के सदस्यों को भी चोट लगने की बातें सामने आयी है. इधर, स्थानीय लोगों की सूचना पर नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व क्षतिग्रस्त बाइक व कार को टोचन कर थाना परिसर लेकर पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version