पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, महिला समेत तीन घायल
गिरिडीह मधुपुर एनएच- 114 ए पर भिरखीबाद के पास हुई घटना
मधुपुर. गिरिडीह मधुपुर एनएच- 114 ए पर बुधवार को गिरिडीह से मधुपुर की ओर आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर भिरखीबाद ईदगाह के निकट पेड़ से टकरा गयी. दुर्घटना में कार में सवार एक महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गये. घटना में एक किशोर भी शामिल है. कार पर सवार घायल लोगों को ग्रामीणों ने बाहर निकाल कर बचाया. घटना की सूचना ग्रामीणों ने बुढ़ैई थाना को दिया. सूचना मिलने पर थाना के एएसआई डीके मिश्रा सदल- बल के साथ घटनास्थल पहुंचा. पुलिस ने घायल को 108 डायल कर एंबुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर भेज दिया है. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त कार संख्या जेएच10 आर 8298 को जब्त कर थाना ले आया. जख्मी लोग कौन थे इसकी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. ————— गिरिडीह मधुपुर एनएच- 114 ए पर भिरखीबाद के पास हुई घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है