ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन ने मनाया संविधान दिवस

रक्षा करना व अनुपालन करना हम सभी का कर्तव्य

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 6:31 PM
an image

मधुपुर. शहर के भेड़वा नावाडीह स्थित राहुल अध्ययन केंद्र में मंगलवार को ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन के तत्वावधान में संविधान दिवस मनाया गया. इस अवसर पर यूनियन के प्रांतीय उपाध्यक्ष व अधिवक्ता धनंजय प्रसाद ने कहा कि संविधान देश की आत्मा है. संविधान के बगैर लोकतंत्र की परिकल्पना नहीं की जा सकती है. हमारा संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है. इसकी रक्षा करना व अनुपालन करना हम सभी का कर्तव्य है. मौके पर उपस्थित लोगों ने मिलकर संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया और इसकी रक्षा व अनुपालन करने का संकल्प लिया. मौके पर अधिवक्ता, शिक्षक व छात्र – नौजवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version