Madhupur Assembly Election Result 2024: झारखंड विधानसभा के चुनाव में मधुपुर सीट पर एक बार फिर भाजपा और जेएमएम के बीच मुकाबला हो रहा है. झारखंड राज्य बनने के बाद मधुपुर विधानसभा सीट पर हुए चुनावों में बारी-बारी से राज पलिवार और हाजी हुसैन अंसारी जीते हैं. 2005 में राज पलिवार तो 2009 में हाजी हुसैन ने जीते. 2014 में एक बार फिर राज पलिवार ने जीत दर्ज की तो सामान्य सीट पर हुए 2019 के चुनाव में हाजी हुसैन ने जीत दर्ज की. लेकिन कोरोना काल में हाजी की मृत्यु हो गई. उपचुनाव में हाजी के पुत्र हफीजुल हुसैन ने जीत दर्ज की. अब 2024 के चुनाव में भाजपा को ट्रेंड का भरोसा है तो हफीजुल को अपने पिता की विरासत बचाने की चुनौती है.

उम्मीदवारों के नामपार्टी का नाम
गंगा नारायण सिंहभाजपा
मो जियाउल हकबसपा
हफीजुल हसनझामुमो
अब्दुल लतीफ अंसारीराष्ट्रीय जनतांत्रिक मोर्चा
सद्दाम हुसैनजेएलकेएम
सुमन पंडितएनसीपी
उमेश सिंहनिर्दलीय
देवकी देवीनिर्दलीय
नीलेश कुमार गुपतानिर्दलीय
प्रवीण कुमार ठाकुरनिर्दलीय
बिनय कुमार दासनिर्दलीय
रामकिशोर साहीनिर्दलीय
संजय कुमार यादवनिर्दलीय
साहुद मियांनिर्दलीय
सुबोध कुमार राजहंसनिर्दलीय