Deoghar News : राशि लेकर आवास नहीं बनानेवाले लाभुकों को अंतिम अवसर

पीएम शहरी आवास योजना चतुर्थ घटक में विभाग से पैसा लेकर आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों को अंतिम चेतावनी दी जा रही है. इसके बाद विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 7:45 PM
an image

संवाददाता, देवघर : पीएम शहरी आवास योजना चतुर्थ घटक में विभाग से पैसा लेकर आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों को अंतिम चेतावनी दी जा रही है. इसके बाद विभागीय कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना घटक चार में कुछ लाभुक विभाग से पैसे लेने के बाद भी आवास कार्य पूर्ण नहीं कराये हैं. निगम की टीम पहुंच कर लाभुकों को 2024 के अंत तक अपने-अपने आवास को जल्द से जल्द पूर्ण करने को कह रही है. उन्हें अंतिम अवसर मुहैया कराया जा रहा है. लाभुकों के अपने-अपने वार्ड के सर्वेयर से संपर्क कर जल्द जीओ टैग कराते ही आवास का बकाया राशि का भुगतान कर दिया जायेगा, जबकि पैसा लेकर आवास कार्य पूर्ण नहीं कराने वाले लाभुकों पर कार्रवाई शुरू की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version