झारखंड : NH 33 से जुड़ेगा ईचागढ़ का आदिनाथ मंदिर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी हरी झंडी, देखें Pics
सरायकेला-खरसावां स्थित ईचागढ़ के देवलटांड़ गांव के आदिनाथ मंदिर को एनएच-33 से जोड़ने की मंजूरी केंद्र सरकार से मिल गयी है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने झारखंड दिगंबर जैन धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष ताराचंद जैन को पत्र भेजकर दी है.
![झारखंड : NH 33 से जुड़ेगा ईचागढ़ का आदिनाथ मंदिर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी हरी झंडी, देखें Pics 1 undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/829776d2-1f61-4a73-9d8c-1f9b7a34aea0/aadinath_temple_ichagarh.jpg)
Jharkhand News: केंद्र सरकार सरायकेला जिला अंतर्गत ईचागढ़ स्थित देवलटांड़ के भगवान आदिनाथ मंदिर को एनएच-33 से जोड़ेने संबंधी स्वीकृति दे दी है. इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 2.1 करोड़ रुपये आवंटित कर दिया है. सड़क का निर्माण सेंट्रल रोड एंड इंफ्रस्ट्रक्चर फंड से कराया जायेगा. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने झारखंड दिगंबर जैन धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष ताराचंद जैन को पत्र भेजकर दी है.
केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने पत्र में कहा कि श्री जैन के अनुरोध पर इस अति महत्वपूर्ण सड़क निर्माण की मंजूरी दे दी गयी है. इस अप्रोच रोड के बन जाने से जैन धर्म का यह मंदिर एनएच से जुड़ जायेगा और यहां आने वाले लोगों को सुविधा होगी.
वहीं, झारखंड दिगंबर जैन धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष ताराचंद जैन ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि जैन धर्मावलंबियों की सुविधा के लिए आपका यह प्रयास सराहनीय है. आने वाले समय में इस सड़क के बन जाने से देवलटांड़ के इलाके का विकास होगा.
Also Read: झारखंड : देवघर में दो रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की मिली हरी झंडी, अब जाम से मिलेगी मुक्तिदूसरी ओर, रांची के सांसद संजय सेठ ने नई दिल्ली में केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इसके अलावा ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र स्थित जैनियों के प्रसिद्ध तीर्थस्थल देवलटाड़ में सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है. अगले महीने इसका शिलान्यास किया जाएगा.