Deoghar news : असामाजिक तत्वों ने तोड़ा शिलापट्ट

मधुपुर के स्टेशन रोड स्थित रेलवे पंपू तालाब के पास की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 6:54 PM
an image

मधुपुर. शहर के स्टेशन रोड स्थित रेलवे पंपू तालाब के पास सामाजिक तत्वों ने तत्कालीन नगर विकास मंत्री सह स्थानीय विधायक हफीजुल हसन की ओर से लगाये गये शिलापट्ट को तोड़ दिया. बताया जाता है कि पिछले सितंबर माह में तत्कालीन नगर विकास मंत्री सह स्थानीय विधायक हफीजुल हसन ने पंपू तालाब में छठ घाट निर्माण कार्य के लिए शिलान्यास किया था. घटना के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रोष जताते हुए अज्ञात असामाजिक तत्वों की पहचान कर कार्रवाई की मांग प्रशासन से की है. मामले की सूचना पुलिस को भी दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version