Deoghar News : बाबा बैद्यनाथ को चढ़ा दही-चूड़ा का भोग, पट बंद होने का समय बदला

देवघर में बाबा बैद्यनाथ के जीवंत रूप की पूजा की जाती है. यहां हर मौसम के अनुसार भोग अर्पित करने की परंपरा रही है. इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए अगहन मास शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि पर गुरुवार को नवान्न पर्व मनाया गया. इस अवसर पर बाबा की विशेष पूजा की गयी तथा दही-चूड़ा व गुड़ का भोग लगाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 8:44 PM

संवाददाता, देवघर : देवघर में बाबा बैद्यनाथ के जीवंत रूप की पूजा की जाती है. यहां हर मौसम के अनुसार भोग अर्पित करने की परंपरा रही है. इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए अगहन मास शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि पर गुरुवार को नवान्न पर्व मनाया गया. इस अवसर पर बाबा की विशेष पूजा की गयी तथा दही-चूड़ा व गुड़ का भोग लगाया गया. इसके बाद साकल का भोग लगाया गया. गुरुवार की सुबह पुजारी गुड्डू झा ने सरदारी पूजा के दौरान बाबा पर नये अन्न से बने साकल को अर्पित कर नवान्न पर्व की शुरुआत की. वहीं लोगों ने अपने- अपने घरों में अग्नि को प्रज्वलित कर दही-चूड़ा तथा नये अन्न से बने साकल को अर्पित कर नवान्न पर्व मनाया. वहीं अग्नि में आहुति देने के बाद अग्नि के समक्ष ही नये धान से बने चूड़ा, दही, गुड़, लाल मूली आदि ग्रहण किये. वहीं दोपहर में भीतरखंड कार्यालय में स्थित श्री यंत्र मंदिर में भोला शृंगारी ने दही व चूड़ा का भोग लगाया. अब एक माह तक बाबा बैद्यनाथ के नाम से श्रीयंत्र मंदिर में दही-चूड़ा का भोग लगाया जाएगा. इसका समापन पूस मास कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि को किया जायेगा. बाबा बैद्यनाथ को नवान्न पर दही चूड़ा अर्पित करने के बाद ही आसपास के मंदिरों में नवान्न पूजा की गयी. वहीं रात में गर्भ गृह में बाबा को मेखला ओढ़ाया जायेगा. मंदिर का पट बंद होने के समय में बदलाव नवान्न के साथ ही बाबा मंदिर का पट खुलने तथा बंद होने के समय में भी बदलाव हो गया है. यह बदलाव चार माह तक रहेगा. यह फाल्गुन मास पूर्णिमा तक जारी रहेगा. गुरुवार से मंदिर का पट खुलने के समय सुबह चार बजे तथा बंद दोपहर चार बजे होगा. वहीं शृंगार पूजा के लिए पूर्व की तरह पट खुलने का समय शाम छह बजे, लेकिन बंद होने का समय आधे घंटे पहले यानी साढ़े आठ बजे के बजाय रात आठ बजे किया गया है. हाइलाइट्स बाबा मंदिर में मनाया गया नवान्न पर्व नये अन्न का साकल बाबा को किया गया अर्पित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version