Deoghar News :अवैध कोयला व चार बाइकें जब्त, चितरा थाने में प्राथमिकी

चितरा थाना क्षेत्र के धमना गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर काफी मात्रा में अवैध कोयला के अलावा चार बाइकों को जब्त किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 8:17 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर : चितरा थाना क्षेत्र के धमना गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर काफी मात्रा में अवैध कोयला के अलावा चार बाइकों को जब्त किया है. मामले में एसआइ राम अनूप प्रसाद की शिकायत पर चितरा थाने में बीएनएस की धाराओं सहित कोयला एवं खान अधिनियम और झारखंड खनिज अवैध खनन पर रोक, परिवहन व भंडारण नियम 2017 की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मामले में धमना गांव निवासी अरविंद सिंह समेत जब्त की गयी चारों बाइक के चालकों को आरोपित बनाया गया है. आरोपितों पर अवैध कोयला संग्रह कर व्यवसाय करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस के मुताबिक, बाइकों से चितरा कोलियरी इलाके से अवैध रूप से कोयला ढ़ोकर धमना गांव ले जाकर संग्रह किया जा रहा था और वहीं से आरोपितों द्वारा मिलकर अवैध कोयला का व्यवसाय किया जा रहा था. इस संबंध में गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस की एक विशेष टीम ने धमना गांव में छापेमारी कर काफी मात्रा में संग्रह किये गये अवैध कोयले काे जब्त किया. मामला दर्ज कर चितरा थाने की पुलिस जांच में जुटी है.हाइलाइट्स -धमना गांव निवासी अरविंद सिंह समेत जब्त चारों बाइक के चालकों को बनाया गया आरोपित -एसआइ राम अनुप प्रसाद की शिकायत पर चितरा थाने में दर्ज किया गया मामला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version