Indian Railway News: दुमका के हंसडीहा-भागलपुर रेल खंड पर शनिवार, तीन जून को कई ट्रेनें रद्द की गयी हैं. रेल सूत्रों के अनुसार बांका-भागलपुर रेल लाइन में कुछ काम को लेकर पावर और ट्रैफिक ब्लॉक के कारण इस रेल खंड पर कई रेलगाड़ियां प्रभावित हुई हैं. इधर देवघर के मालदा रेल मंडल अंतर्गत तिकानी और धौनी स्टेशनों के बीच भी 2 जून और 03 जून को ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहेगा, जिसके कारण कुछ दो पेसेंजर ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.

हंसडीहा भागलपुर रेल खंड की प्रभावित ट्रेनें

पावर और ट्रैफिक ब्लॉक के कारण हंसडीहा से भागलपुर 10:55 बजे खुलने वाली ट्रेन नंबर 03441, भागलपुर से हंसडीहा के लिए खुलने वाली 12:25 दिन ट्रेन नंबर 03444, हंसडीहा से भागलपुर के लिए 15:30 बजे शाम में जानेवाली ट्रेन नंबर 03443, भागलपुर से हंसडीहा शाम 19:05 बजे जानेवाली ट्रेन नंबर 03446 और हंसडीहा से भागलपुर 22:40 बजे रात्रि जानेवाली ट्रेन नंबर 03445 को एक दिन के लिए रद्द किया गया है.

जमालपुर-देवघर-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन दो दिन नहीं चलेगी

देवघर के मालदा मंडल अंतर्गत तिकानी और धौनी स्टेशनों के बीच पुल संख्या 55 और 63 के पुनर्निर्माण और मालदा मंडल के भागलपुर-बांका सेक्शन में बाराहाट स्टेशन पर बेस स्लैब की लोडिंग किया जायेगा. इस कारण 02 जून और 03 जून को ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहेगा. इस दौरान, ट्रेन नंबर 03633/03634 जमालपुर-देवघर-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन को रद्द किया गया है. इससे यात्रियों को होने वाली परेशानी को लेकर रेलवे की ओर से खेद व्यक्त किया गया है.

3 जून को रद्द ट्रेनों की लिस्ट एक नजर में

  • हंसडीहा-भागलपुर, ट्रेन नंबर 03441

  • भागलपुर-हंसडीहा, ट्रेन नंबर 03444

  • हंसडीहा-भागलपुर, ट्रेन नंबर 03443

  • भागलपुर-हंसडीहा, ट्रेन नंबर 03446

  • हंसडीहा-भागलपुर, ट्रेन नंबर 03445

2 और 3 जून को ये ट्रेनें रद्द

  • जमालपुर-देवघर-जमालपुर पैसेंजर, ट्रेन नंबर 03633

  • जमालपुर-देवघर-जमालपुर पैसेंजर, ट्रेन नंबर 03634

Also Read: झारखंड : ट्रेन रद्द हुई तो यात्रियों ने स्टेशन पर काटा बवाल, फुल रिफंड की मांग, टिकट काउंटर में तोड़फोड़