Deoghar Road Accident: शादी की खुशियां मातम में बदली, पालोजोरी में सड़क हादसे में 3 की मौत

Deoghar Road Accident : देवघर जिले के पालोजोरी-जामताड़ा मेन रोड में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. एक तेज रफ्तार बाइक ने तीन महिलाओं को टक्कर मार दी जिसमें दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई और इस दुर्घटना में बाइक चालक की भी मौत हो गई.

By Kunal Kishore | December 10, 2024 1:01 PM
an image

Road Accident In Deoghar : देवघर जिले के पालोजोरी-जामताड़ा मेन रोड पर सोमवार रात बड़ा सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार बाइक ने तीन महिलाओं को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना के बाद दो महिला और बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल है.

शादी के नेक-विद के लिए रास्ता पार कर रही थी महिलाएं

पालोजोरी- जामताड़ा मुख्य मार्ग पर सोमवार रात के 10:00 बजे वाहन दुर्घटना में तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई. जानकारी के मुताबिक मृतक महिलाएं शादी के नेग पननेति के लिए नाचते-गाते सड़क से होकर पोखरा जा रही थी. इसी दौरान तेज गति से आ रही अपाचे बाइक ने सबको जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के कारण तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए. वही बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

सभी मृतक पालोजोरी थाना क्षेत्र के निवासी

मृतक तीन लोगों में से दो महिलाएं हैं, जो पालोजोरी थाना क्षेत्र के दुबराजपुर गांव की रहने वाली हैं. वहीं 20 वर्षीय बाइक सवार युवक की भी मौत हो गई. मृतक युवक आसना गांव का रहने वाला है. मृतक युवक की पहचान मुकेश कोल पिता रणजीत कोल के रूप में हुई है. जबकि मृतक महिलाओं की पहचान बसंती देवी 55 पति हरिलाल राणा और पुनकु देवी 65 पति यादु राणा के रूप में हुई है जो दुबराजपुर गांव की रहने वाली है.

अस्पताल में डॉक्टर ने घायलों को मृत घोषित किया

पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी को इलाज के लिए पालोजोरी सीएचसी लाया. जहां मौके पर मौजूद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नित्यानंद चौधरी ने दो महिला और एक युवक को मृत घोषित कर दिया. जबकि एक अन्य महिला संजू देवी जो गंभीर रूप से घायल थी उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.

Also Read: Road Accident In Hazaribagh: हजारीबाग में पलटी बस, एक दर्जन से अधिक यात्री घायल, रिम्स रेफर

Exit mobile version