प्रशिक्षण प्राप्त योग शिक्षकों को दिया गया प्रमाण पत्र
पतंजलि परिवार के द्वारा बंपास टाउन में संचालित 25 दिवसीय एडवांस सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया.
संवाददाता, देवघर.
पतंजलि परिवार के द्वारा बंपास टाउन में संचालित 25 दिवसीय एडवांस सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया. सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि भारत स्वाभिमान के संरक्षण के संजय मालवीय, कोषाध्यक्ष प्रकाश चौधरी एवं गैबी ठाकुर ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अंजलि वाला, द्वितीय अनिता कुमारी एवं तृतीय उमाशंकर बरनवाल समेत सभी सफल प्रतिभागियों को योग शिक्षक का प्रमाण पत्र सौंपा. जिला अध्यक्ष अनुज कुमार त्यागी ने बताया कि डॉक्टर अर्चना कुमारी, योग गुरु शंभू कुमार बरनवाल ने योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा आदि के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया. जिलाध्यक्ष श्री त्यागी ने बताया कि दूसरे चरण में अगला एडवांस योग प्रशिक्षण शिविर आठ जून से आरएन बोस पुस्तकालय में होगा. योग शिक्षक बनने के इच्छुक भाई-बहन के लिए निशुल्क रजिस्ट्रेशन शुरू है. प्रशिक्षण में सुमित सौरव, विजय वर्मा,मुन्ना, राकेश, सुबोध, विशाल राज, देवेश, त्रिपुरारी, सपन, सुनील, कुमुद, विकास, कंचन सिंह, निशा गुप्ता, अनुपम मंडल, पूर्णिमा आचार्य, पूनम, पूजा, माला, शोभा, सरिता, अनुमेहा, अनुप्रिया, रेणु, मीणा आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है