बैठक में विद्यालय स्तरीय अकादमी गठन को लेकर हुई चर्चा

करौं प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीआरसी कार्यालय सभागार

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 8:31 PM
an image

करौं. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीआरसी कार्यालय सभागार में मंगलवार को विद्यालय स्तरीय अकादमी गठन को लेकर बीइइओ विनोद कुमार तिवारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में मॉनिटरी कर शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाना व क्षेत्र के पांच उच्च विद्यालय के शिक्षकों का कमेटी गठन करने को लेकर चर्चा की गयी. साथ ही पांच सदस्य कमेटी का गठन किया गया, जिनमें बसकूपी उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रभारी इंदू कुमारी, रानी मंदाकिनी उच्च विद्यालय करौं के प्रभारी उदय शंकर पाठक, अश्वनी कुमार व दिनेश राय शामिल है. वहीं, बीइइओ श्री तिवारी ने कहा कि सभी शिक्षक विद्यालय अवधि सुबह 9 बजे से लेकर 3 बजे तक किसी भी सूरत में विद्यालय नहीं छोड़ेंगे. शिक्षकों को बिना कार्य से प्रखंड मुख्यालय आना नहीं है. उन्होंने कहा कि पांच सदस्य गठन से प्रखंड के जिन-जिन विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था लचर है. वहां गठित टीम जाकर व्यवस्था में सुधार लाने का कार्य करेंगे. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संदीप कुमार मोदी ने कहा कि विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा लाने के लिए सभी शिक्षकों को सजग रहना होगा और नियमित विद्यालय जाकर समय से विद्यालय जाना होगा तभी शिक्षा व्यवस्था में आमूल चूल परिवर्तन प्रखंड क्षेत्र में देखने को मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version