Amit Shah in Jharkhand: झारखंड में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में संताल परगना में पक्ष-विपक्ष के स्टार प्रचारकों की कारपेट बांबिंग शुरू हो गयी है. पार्टियां अब संतालपरगना में ताकत झोंक रही हैं. पार्टी के आला नेता संताल परगना पहुंच रहे हैं.

अमित शाह करेंगे डॉ निशिकांत दुबे और सीता सोरेन का प्रचार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 24 मई को गोड्डा से भाजपा प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे और दुमका से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में जामताड़ा और मधुपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

  • जामताड़ा-मधुपुर में आज अमित शाह व देवघर में मल्लिकार्जुन खरगे
  • मोहनपुर में सीएम चंपाई, कल्पना व तेजस्वी भी सभा को करेंगे संबोधित

जामताड़ा के मेझिया मैदान दुर्गा मंदिर में होगी शाह की जनसभा

जामताड़ा में जनसभा का आयोजन दोपहर 3:00 बजे जिले के मेझिया मैदान दुर्गा मंदिर में किया गया है. वहीं, शाम 4:00 बजे गोड्डा लोकसभा के मधुपुर स्थित रेलवे फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. श्री शाह के साथ झारखंड के कई नेता भी मौजूद रहेंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पहुंच रहे हैं देवघर

उधर, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी देवघर पहुंचे रहे हैं. वह दिल्ली से सीधे देवघर आयेंगे. देवघर के मोहनपुर में वह चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. प्रदेश कांग्रेस चुनावी सभा को सफल बनाने में जुटी है.

मोहनपुर की सभा में खरगे के साथ रहेंगे सीएम चंपाई, कल्पना सोरेन

मोहनपुर की सभा में खरगे साथ झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन, झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन और राजद से बिहार के डिप्टी सीएम रहे तेजस्वी यादव मौजूद रहेंगे. ये सभी आइएनडीआइए प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सभा मोहनपुर हाइस्कूल मैदान में दोपहर दो बजे से होगी.

मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने गोड्डा लोकसभा में की बैठक

भाजपा के कई दिग्गज नेता संताल परगना में कैंप कर रहे हैं. मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव देवघर में कैंप कर रहे हैं. उन्होंने गुरुवार की शाम मैहर गार्डन में गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के प्रबुद्धजनों के साथ बैठक की.

हिमंत बिश्व सरमा भी संताल परगना में कर रहे हैं चुनावी सभाएं

वहीं, असम के सीएम हिमंत बिश्व सरमा भी लगातार संताल परगना में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. राजमहल लोकसभा क्षेत्र की कमान बाबूलाल मरांडी स्वयं सभाल रहे हैं. इन नेताओं के अलावा भाजपा के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी सहित कई कद्दावर नेता संताल परगना में प्रवास कर रहे हैं.

कल्पना सोरेन आज संताल परगना में 3 सभा को करेंगी संबोधित

इधर, झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन शुक्रवार को 3 सभाओं को संबोधित करेंगी. कल्पना सोरेन साहिबगंज के मंगरूटिकर, पाकुड़ के अमड़ापाड़ा में विजय हांसदा के पक्ष में सभा करेंगी.

इसे भी पढ़ें

झारखंड की 4 लोकसभा सीट के लिए प्रचार थमा, 25 को 93 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे 81.90 लाख वोटर

कल्पना सोरेन के ‘झारखंड झुकेगा नहीं’ पर बरसीं सीता सोरेन की बेटी, कहा- भ्रष्टाचार करके आप ही झुका रहीं झारखंड को

1957 के आम चुनाव की कहानी, तब के पीठासीन अधिकारी सरदार गुरुचरण सिंह की जुबानी

Amit Shah Ranchi Road Show : गृहमंत्री अमित शाह ने रांची में किया रोड शो, देखें PHOTOS