17 साल बाद चितरा के एक दपंती के घर आयी लक्ष्मी, खुशी में गांव में बांटी मिठाई

Jharkhand news, Deoghar news, चितरा (देवघर) : देवघर जिला अंतर्गत एसपी माईंस चितरा कोलियरी स्थित विस्थापित गांव जमनीटांढ़ में कोयलाकर्मी जिया मरांडी एवं फूलवती मुर्मू ने अपने यहां बेटी पैदा होने पर पूरे गांव में मिठाई बांटी और जश्न का आयोजन किया. दंपती के यहां 17 साल बाद पुत्री ने जन्म लिया. परिजन व ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से मांदर की थाप पर आदिवासी संस्कृति के अनुसार नृत्य किया और पूरे गांव के लोगों में मिठाइयां बांटी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2020 10:27 PM

Jharkhand news, Deoghar news, चितरा (देवघर) : देवघर जिला अंतर्गत एसपी माईंस चितरा कोलियरी स्थित विस्थापित गांव जमनीटांढ़ में कोयलाकर्मी जिया मरांडी एवं फूलवती मुर्मू ने अपने यहां बेटी पैदा होने पर पूरे गांव में मिठाई बांटी और जश्न का आयोजन किया. दंपती के यहां 17 साल बाद पुत्री ने जन्म लिया. परिजन व ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से मांदर की थाप पर आदिवासी संस्कृति के अनुसार नृत्य किया और पूरे गांव के लोगों में मिठाइयां बांटी.

इस संबंध में आदिवासी दंपती ने कहा कि विवाह होने के बाद एक पुत्र उत्पन्न हुआ. उसके बाद 17 साल बाद हमारी गोद में लक्ष्मी के रूप में बेटी आयी है. परिजनों ने कहा कि अपनी बेटी को बेहतर शिक्षा देने का भरपूर प्रयास किया होगा. बेटी को बेहतर शिक्षा देकर बनायेंगे ईमानदार अफसर बनाने की इच्छा परिजनों ने जतायी.

Also Read: प्रवासी पक्षियों के लिए मसरिया बांध इलाके के पेड़ों में लगेगा कृत्रिम घोंसला, तैयारी पूरी

इस दौरान ग्राम प्रधान प्रदीप टुडू, गांव के बुर्जूग प्रधान हेम्ब्रम समेत अन्य ने कहा कि हमारे समाज में बेटियों को विशेष सम्मान है. मौके पर कृष्णा मरांडी, हराधन मरांडी, गोखूल मरांडी, राजीव मरांडी, दिनेश्वर हेम्ब्रम, आनंद कुमार मरांडी, सुधीर बास्की, मनोज मरांडी, महावती हासदा, फूलवती मुर्मू, पार्वती हेम्ब्रम, फूलमनी सौरेन, अलीमुन मुर्मू, जियामुनी मुर्मू समेत दर्जनों लोग मांदर की थाप पर झूमे.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version