Deoghar News : छत पर खाना खाने के दौरान हाइटेंशन तार से लगा करंट, अधेड़ की मौत
जसीडीह थाना क्षेत्र के सतरिया गांव में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक अधेड़ झुलस गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम आनंदी दास (49 वर्ष) है, जो संग्रामलोढ़िया गांव का रहने वाला था.
वरीय संवाददाता, देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के सतरिया गांव में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक अधेड़ झुलस गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम आनंदी दास (49 वर्ष) है, जो संग्रामलोढ़िया गांव का रहने वाला था. हालांकि मृतक की पत्नी आशा देवी ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि उसके पति की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हुई है. उसके आवेदन में जिक्र है कि मंगलवार की दोपहर में घरेलू कार्य में व्यस्त थी, तभी मोबाइल पर गांव के मनीष दास ने कॉल कर सूचित किया कि उसके पति को करंट लग गया है और इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. तुरंत वह सदर अस्पताल पहुंची, तो पति को मृत पाया. पता करने पर उसे जानकारी हुई कि जसीडीह थाना क्षेत्र के सतरिया निवासी प्रह्लाद दास के घर में नौ दिसंबर को शादी थी, जिसमें उसके पति नहीं जा सके थे. 10 दिसंबर को उसे खाना खाने के लिए बुलाया गया. उसी क्रम में सतरिया संग्रालोढ़िया निवासी बंगाली दास के छत पर खाना खाने के क्रम में 11000 बोल्ट के तार से करंट लग गया. इसके बाद आनन-फानन में प्रह्लाद दास के द्वारा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. सुबह करीब 8:30 बजे उसके पति बंगाली व अन्य के साथ बाइक से जा रहे थे. पत्नी के मुताबिक, उसके पति की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हुई है, जो जांच का विषय है. इधर, सदर अस्पताल के डॉक्टर की सूचना पर बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद पुलिस मामले की जांच जुटी है. हाइलाइट्स जसीडीह थाना क्षेत्र के सतरिया गांव में हुई घटना, मृतक रहने वाला था संग्रामलोढ़िया गांव का
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है