अयोध्या में भव्य एवं दिव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन देश भर में कार्यक्रम हुए. मंदिरों को सजाया गया. लेकिन, झारखंड के विश्वप्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ के मंदिर में कोई सजावट नहीं हुई. इस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा अयोध्या में इतने बड़े आयोजन के दौरान देश ही नहीं विदेशों में भी भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए. मैं चाहता था कि उस दिन बाबा मंदिर को भी सजाया जाना चाहिए था. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. मंदिर के प्रभारी एसडीओ हैं. मंदिर नहीं सजा, तो मैंने उनसे कहा कि अगर आप मंदिर को नहीं सजा सकते, तो हमें अनुमति दें कि हम ही इसे सजा लेंगे. लेकिन, इसकी अनुमति नहीं दी गई. सांसद ने कहा कि बाबा मंदिर में जो लोग राजनीति कर रहे हैं, उनका सर्वनाश निश्चित है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन देवघर के बाबा मंदिर की सजावट नहीं करने के लिए झारखंड सरकार को भी निशाने पर लिया. गोड्डा के लोकसभा सांसद डॉ दुबे ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री बाबा मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन होते हैं. मैं मंदिर का ट्रस्टी हूं.


अगला सात दिन इस सरकार पर बहुत भारी : डॉ निशिकांत दुबे

मैंने एसडीओ को फोन किया और उनसे कहा कि मंदिर को सजना चाहिए. लेकिन वो नहीं सजा. कल जब मुझे पता चला, तो मैंने उनसे फिर कहा कि अगर आप नहीं सजा सकते, तो हम खुद ही मंदिर को सजा लेते हैं. मैंने अपने लोगों को भेजा कि कम से कम लाइट से ही बाबा मंदिर को सजाया जाए, क्योंकि अब देर हो चुकी है. कोलकाता से फूल नहीं मंगा सकते. इसके बावजूद इस पर राजनीति हुई. उन्होंने कहा कि आज मैं बड़े दावे के साथ कह सकता हूं कि अगला सात दिन इस सरकार पर बहुत भारी है.

Also Read: देवघर में 100 एकड़ भूमि पर बनेगा श्री वेंकटेश्वर मंदिर, गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे का प्रस्ताव


Also Read: रांची से बड़ा जमीन घोटाला देवघर में, बेची गयी ट्रस्ट, मंदिर, देवता और धर्मशाला की भी जमीन : निशिकांत दुबे