Deoghar News : सब्जी विक्रेता के एकाउंट से 15096 रुपये की ठगी
नगर थाना क्षेत्र के सलोनाटांड़ मुहल्ला निवासी सब्जी विक्रेता ब्रह्मदेव महथा के एकाउंट से अज्ञात आरोपित द्वारा 15096 रुपये की ऑनलाइन निकासी किये जाने का मामला सामने आया है.
देवघर. नगर थाना क्षेत्र के सलोनाटांड़ मुहल्ला निवासी सब्जी विक्रेता ब्रह्मदेव महथा के एकाउंट से अज्ञात आरोपित द्वारा 15096 रुपये की ऑनलाइन निकासी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में ब्रह्मदेव ने रविवार दोपहर में साइबर थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दी व कार्रवाई की मांग की. ब्रह्मदेव ने बताया कि उसके सेंट्रल बैंक के बचत खाता से चार दिसंबर को तीन बार में अज्ञात आरोपित ने उक्त रुपयों की निकासी कर ली है. उसके एकाउंट से तीन बार में 6999 रुपये, 4498 रुपये व 3599 रुपये की निकासी की गयी है. अवैध निकासी की जानकारी उसे मैसेज द्वारा मिली. ब्रह्मदेव ने ठगी करने वाले आरोपित का मोबाइल नंबर भी पुलिस को उपलब्ध करा लिया है. साथ ही उसने साइबर थाने की पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए ठगी किये गये रुपये वापस कराने का आग्रह किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है