टेलीकॉम कर्मी के गायब एटीएम कार्ड से 12 हजार रुपये की निकासी
टेलीकॉम कंपनी में नाैकरी करने वाले युवक के गायब एटीएम कार्ड से 12 हजार रुपये की निकासी हो गयी.
वरीय संवाददाता, देवघर : देवघर में रहकर एक टेलीकॉम कंपनी में नाैकरी करने वाले बिहार अंतर्गत भागलपुर जिले के सन्हौला भगवानपुर गांव निवासी युवक के गायब एटीएम कार्ड से 12 हजार रुपये की निकासी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित गुफरान आलम मामले की शिकायत देने साइबर थाना पहुंचा. उसने बताया कि नगर थानांतर्गत बिलासी टाउन स्थित किराये के कमरे में रहकर एक टेलीकॉम कंपनी में नौकरी करता है. उसके कमरे से अज्ञात ने 12 अक्तूबर को उसका एटीएम कार्ड, मोबाइल का सिम कार्ड व नकद 10 हजार रुपये चुरा लिये थे. उस चोरी हुई एटीएम से अज्ञात आरोपित ने 12 हजार रुपये की निकासी कर ली है. इस संबंध में पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है