ड्रोन कैमरे से रखी जायेगी गांव में आनेवाले भेड़ियों पर नजर

लावालौंग रेंज के आरएफओ सूर्यभूषण कुमार बुधवार को इटखोरी थाना क्षेत्र के करमा खुर्द व मयूरहंड थाना क्षेत्र के गनेशपुर गांव पहुंचें. यहां उन्होंने भेड़ियों के काटने से घायल महिला, बच्चे व पुरुष से मुलाकात की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 8:54 PM
an image

इटखोरी. लावालौंग रेंज के आरएफओ सूर्यभूषण कुमार बुधवार को इटखोरी थाना क्षेत्र के करमा खुर्द व मयूरहंड थाना क्षेत्र के गनेशपुर गांव पहुंचें. यहां उन्होंने भेड़ियों के काटने से घायल महिला, बच्चे व पुरुष से मुलाकात की. मौके पर उन्होंने कहा भेड़ियों के काटने से घायल व्यक्तियों को मुआवजा दिया जायेगा. रात में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जायेगी. सुरक्षा के लिये वन विभाग द्वारा गांव में जाल व पिंजड़ा उपलब्ध करा दिया जायेगा. जिस रास्ते से भेड़ियां गांव आते हैं, उस रास्ते में जाल बिछाने और पिंजड़ा लगाने का निर्देश दिया. आरएफओ ने घायलों के बीच सोलर लैंप का वितरण किया. मालूम हो कि करमा खुर्द व गनेशपुर गांव में दो दिन के अंदर एक दर्जन से अधिक लोग भेड़ियों के काटने से घायल हो चुके हैं. इस अवसर पर प्रभारी वनपाल कार्तिक कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राकेश सिंह, वनकर्मी अनंत सिंह समेत कई ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version