अनाथ भाई-बहन का अच्छे स्कूल में नामांकन करायेंगे : विधायक
विधायक कुमार उज्ज्वल शुक्रवार को इटखोरी प्रखंड के करमा खुर्द व मयूरहंड प्रखंड के गनेशपुर गांव पहुंचें. विधायक ने भेड़ियों के काटने से घायल हुए लोगों से मुलाकात की.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/chatra-shahid-Smarak-Sthal-1024x527.jpg)
मयूरहंड़. विधायक कुमार उज्ज्वल शुक्रवार को इटखोरी प्रखंड के करमा खुर्द व मयूरहंड प्रखंड के गनेशपुर गांव पहुंचें. विधायक ने भेड़ियों के काटने से घायल हुए लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने गनेशपुर गांव में भेड़ियों से भाई नवनीत कुमार की जान बचाने वाली बहन मोनिका कुमारी से मुलाकात की. दोनों भाई-बहन अनाथ हैं. विधायक ने दोनों का अच्छे विद्यालय में नामांकन कराने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया. वन विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात कर दोनों गांव में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने को कहा. इस अवसर पर नरेश भुइयां, श्री सिंह, बिशंभर राणा, नागिन सिंह, योगेंद्र सिंह, विकास सिंह, टुन्नी सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है