बोटा लदा दो ट्रैक्टर जब्त, तस्कर फरार

बोटा लदा दो ट्रैक्टर जब्त, तस्कर फरार

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2024 7:59 PM
an image

कुंदा. वन विभाग ने उत्तरी वन क्षेत्र के बुटकुईया व खुशियाला के सिमाना जंगल से साल प्रजाति का 40 बोटा लदा दो ट्रैक्टर जब्त किया है, वहीं तस्कर फरार हो गये. प्रभारी वनपाल मुन्ना उरांव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में लकड़ी तस्कर जंगल से बेस कीमती लकड़ी काट कर ट्रैक्टर से ले जा रहे हैं. सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम खुशियाला जंगल पहुंची, तो तस्कर टीम को देख कर ट्रैक्टर छोड़ भाग निकले. जब्त ट्रैक्टर व लकड़ी को वन कार्यालय लाया गया. वनपाल ने बताया कि तस्करों की पहचान की जा रही है. उनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जायेगा.

Exit mobile version