भारी मात्रा में अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

दो तस्करों को गिरफ्तार किया है,

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 4:41 PM
an image

गिद्धौर. पुलिस ने शनिवार को गिद्धौर से भारी मात्रा में अफीम बरामद किया है. साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. हालांकि पुलिस फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने लगभग 20 किलो अफीम बरामद किया है. पुलिस इन दिनों मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. एक माह के अंदर पुलिस की यह दूसरी सफलता है. लगातार कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा है. इस बार पकड़े गये लोगों में एक बार फिर से गिद्धौर के एक व्यवसायी पिता-पुत्र का नाम सामने आ रहा है. पुलिस गिरफ्तार तस्करों की निशानदेही पर कई जगहों पर छापामारी कर रही है. संभवत रविवार को पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय प्रेस काॅन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी देंगे.

Exit mobile version