डोडा व अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

चतरा. सदर पुलिस ने कोशिलवा गांव में तीन घरों से 126 किलो डोडा व 4.300 किलो अफीम जब्त किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 31, 2024 9:22 PM
an image

चतरा. सदर पुलिस ने कोशिलवा गांव में तीन घरों से 126 किलो डोडा व 4.300 किलो अफीम जब्त किया गया. साथ ही दो तस्करो को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्करों में कोशिलवा गांव निवासी झबर गंझू व बैजनाथ साव शामिल हैं. यह जानकारी डीएसपी मुख्यालय रोहित कुमार रजवार ने रविवार को सदर थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि कोशिलवा गांव के बैजनाथ साव, झबर गंझु व यदुनंदन यादव के घर पर डोडा व अफीम भंडारण कर रखे हुए हैं. सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त गांव पहुंचकर तीनों के घरो की घेराबंदी कर बारी-बार से घरों की तलाशी ली गयी. इस दौरान बैजनाथ व झबर के घर से डोडा व यदुनंदन के घर से डोडा व अफीम जब्त किया गया. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं यदुनंदन घनी आबादी का लाभ उठाते हुए भागने में सफल रहे. जिनकी गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही हैं. इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या 139/24 के तहत एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर गिरफ्तार दोनो को जेल भेज दिया गया. छापामारी टीम में डीएसपी मुख्यालय के अलावा सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार, एएसआई गौकरण कुमार व कई जिला बल के जवान शामिल थे.

Exit mobile version