16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 07:38 am
16.1 C
Ranchi
HomeJharkhandChatraनकली पुलिस बन कर लूटपाट करने वाले चार अपराधी गिरफ्तार

नकली पुलिस बन कर लूटपाट करने वाले चार अपराधी गिरफ्तार

- Advertisment -

चतरा. नकली पुलिस बन कर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सदर पुलिस ने हथियार के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें शहर के दीभा मुहल्ला निवासी विनोद भुईयां, पनसलवा निवासी संजय कुमार वर्मा, नगवां निवासी दीपांशु पांडेय व सुधांशु पांडेय शामिल हैं. अपराधियों के पास से एक कट्टा, एक पिस्टल, दो गोली, लूटा हुआ 2.100 किलो अफीम, पांच सेट पुलिस वर्दी, पुलिस का बोर्ड, चोरी का बोलेरो (जेएच 05 सीएक्स 5883) जब्त किया. यह जानकारी एसडीपीओ संदीप कुमार सुमन ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बरैनी जंगल में नकली पुलिस बन कर लूटपाट की योजना बना रहे हैं. सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हथियार व अन्य सामान के साथ चारों को धर दबोचा. थाना लाकर सभी से पूछताछ की गयी, जिसमें पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है. सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया. गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. छापामारी टीम में एसडीपीओ के अलावा सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मो शमी अंसारी, आनंद किशोर ओसागा व जिला बल के कई जवान शामिल थे. कई माह से सक्रिय है गिरोह जिले में कई माह से नकली पुलिस बन कर लूटपाट करने वाले गिरोह सक्रिय हैं. लगातार क्षेत्र में लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. गिरोह के सदस्य योजनाबद्ध तरीके से लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. गिरोह के कुछ लोग तस्करों से अफीम खरीदने के लिए संपर्क करते हैं और जंगलों में अफीम लेकर बुलाते हैं. अफीम लेकर आने वाले तस्करों से पैसे को लेकर बातचीत करते हैं. इस दौरान गिरोह के अन्य सदस्य नकली पुलिस बन कर पहुंचते हैं, जिनके वाहन पर पुलिस लिखा बोर्ड लगा होता है, ये लोग सभी को डराते धमकाते हैं. इस दौरान तस्करों से अफीम लूट लेते हैं. साथ ही केस मैनेज के नाम पर मोटी रकम लेते हैं. जिस वाहन में पुलिस लिखा बोर्ड लगा रहता था, उस वाहन का शीशा पूरी तरह ब्लैक रहता हैं. इस तरह की घटना लगातार कर रहे हैं. पूर्व में भी गिरोह के कई सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

चतरा. नकली पुलिस बन कर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सदर पुलिस ने हथियार के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें शहर के दीभा मुहल्ला निवासी विनोद भुईयां, पनसलवा निवासी संजय कुमार वर्मा, नगवां निवासी दीपांशु पांडेय व सुधांशु पांडेय शामिल हैं. अपराधियों के पास से एक कट्टा, एक पिस्टल, दो गोली, लूटा हुआ 2.100 किलो अफीम, पांच सेट पुलिस वर्दी, पुलिस का बोर्ड, चोरी का बोलेरो (जेएच 05 सीएक्स 5883) जब्त किया. यह जानकारी एसडीपीओ संदीप कुमार सुमन ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बरैनी जंगल में नकली पुलिस बन कर लूटपाट की योजना बना रहे हैं. सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हथियार व अन्य सामान के साथ चारों को धर दबोचा. थाना लाकर सभी से पूछताछ की गयी, जिसमें पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है. सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया. गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. छापामारी टीम में एसडीपीओ के अलावा सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मो शमी अंसारी, आनंद किशोर ओसागा व जिला बल के कई जवान शामिल थे. कई माह से सक्रिय है गिरोह जिले में कई माह से नकली पुलिस बन कर लूटपाट करने वाले गिरोह सक्रिय हैं. लगातार क्षेत्र में लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. गिरोह के सदस्य योजनाबद्ध तरीके से लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. गिरोह के कुछ लोग तस्करों से अफीम खरीदने के लिए संपर्क करते हैं और जंगलों में अफीम लेकर बुलाते हैं. अफीम लेकर आने वाले तस्करों से पैसे को लेकर बातचीत करते हैं. इस दौरान गिरोह के अन्य सदस्य नकली पुलिस बन कर पहुंचते हैं, जिनके वाहन पर पुलिस लिखा बोर्ड लगा होता है, ये लोग सभी को डराते धमकाते हैं. इस दौरान तस्करों से अफीम लूट लेते हैं. साथ ही केस मैनेज के नाम पर मोटी रकम लेते हैं. जिस वाहन में पुलिस लिखा बोर्ड लगा रहता था, उस वाहन का शीशा पूरी तरह ब्लैक रहता हैं. इस तरह की घटना लगातार कर रहे हैं. पूर्व में भी गिरोह के कई सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें