घर से नकद समेत गहने की चोरी

सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 6:11 PM
an image

चतरा. सदर थाना क्षेत्र के लोवागड़ा गांव में शिक्षक विनोद पाठक के घर चोरी हो गयी. चोरों ने 22 हजार नकद, एक लाख 10 हजार के जेवर की चोरी की है. इस संबंध में शिक्षक ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना को दिये आवेदन में श्री पाठक ने बताया है कि 18 अप्रैल की रात गोतिया के यहां बारात आया हुआ था. शादी के बाद 19 अप्रैल की रात सभी लोग गहरी नींद में थे. इसी का फायदा चोरों ने उठाया. चोरों ने उनके घर घुस कर पत्नी के पर्स से 12 हजार नकद, सोने का नकबेसर, बहन गीता कुमारी का 10 हजार नकद व एक लाख पांच हजार के सोने का चेन समेत अन्य सामान की चोरी कर ली. चोरों ने मिथिलेश पाठक व एक अन्य के घर भी चोरी का प्रयास किया, लेकिन दोनों के घरों में कुछ हाथ नहीं लगा.

Exit mobile version