दुकान से 17 हजार नकद सहित सामान की चोरी

दो लोगों को ग्रामीणों ने धर दबोचा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 3:58 PM
an image

चतरा. सदर थाना क्षेत्र के गेरवा मोड़ स्थित प्रजापति स्टोर में चोरी हो गयी. चोर स्टोर का एसबेस्ट्स तोड़ कर दुकान के अंदर घुसे और 17 हजार नकद, तीन क्विंटल महुआ, तीन पेटी रिफाइन व सरसों तेल समेत अन्य सामान उठा ले गये. वहीं चोरी कर भाग रहे दो लोगों को ग्रामीणों व भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने धर दबोचा. इस संबंध में स्टोर के संचालक योगेश्वर कुमार प्रजापति ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया गया कि चोरों की संख्या छह थी. दो लोगों को पकड़ लिया गया, जबकि चार लोग हथियार के बल पर सामान लेकर भागने में सफल रहे. पकड़े गये दोनों आरोपियों में शहर के बिंड मुहल्ला निवासी मो आलम व गोढ़ाई गांव निवासी मो हसन शामिल हैं. ग्रामीणों ने कहा कि हाल ही में क्षेत्र में तीन बार चोरी की घटना हुई है. इसे लेकर लोग सतर्क थे. इस दौरान जब ये लोग चोरी कर सामान लेकर भाग रहे थे, तो दो लोगों को पकड़ लिया. इस संबंध में थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Exit mobile version