घर में आग लगने से हजारों की संपत्ति जल कर नष्ट

भुक्तभोगी को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 29, 2024 7:32 PM
an image

गिद्धौर. थाना क्षेत्र के दुवारी गांव में गुरुवार की देर रात विजय गोप के घर में आग लग गयी, जिससे पूरा घर जल रख राख हो गया. घटना में भुक्तभोगी को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. विजय गोप ने बताया कि गुरुवार की देर रात करीब दो बजे घर में आग लग गयी, जिससे घर में रखा सारा सामान जल कर नष्ट हो गया. आग की लपटें देख आसपास के लोग जुटे और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से पड़ोसी डोमन कुमार यादव के घर को भी नुकसान पहुंचा है. पीड़ित परिवार ने सीओ से आपदा राहत के तहत मदद करने की मांग की है. घटना की जानकारी मिलने पर मुखिया जगदीश यादव पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पीड़ित परिवार को हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया.

Exit mobile version