पीजी डिपार्टमेंट विभावि ओवरऑल चैंपियन
चतरा कॉलेज के प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय 28वां अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव झूमर-2024 का शुक्रवार को समापन हुआ. महोत्सव के अंतिम दिन विभिन्न कॉलेज के आये प्रतिभागियों ने जलवा बिखेरा.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/chatra-shahid-Smarak-Sthal-1024x527.jpg)
चतरा. चतरा कॉलेज के प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय 28वां अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव झूमर-2024 का शुक्रवार को समापन हुआ. महोत्सव के अंतिम दिन विभिन्न कॉलेज के आये प्रतिभागियों ने जलवा बिखेरा. महोत्सव में पीजी डिपार्टमेंट विनोबा भावे विश्वविद्यालय की टीम ऑल ओवर चैंपियन बनी. वहीं दूसरा स्थान चतरा कॉलेज, तीसरा स्थान संत कोलंबस कॉलेज हजारीबाग, चौथा स्थान गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह व पांचवां स्थान केवी वीमेंस कॉलेज हजारीबाग के प्रतिभागी रहे. वहीं झांकी में चतरा कॉलेज के विद्यार्थी चैंपियन बने. मुख्य अतिथि विभावि के फाइनेंशियल एडवाइजर डॉ अखिलेश शर्मा ने सभी सफल प्रतिभागियों को शील्ड देकर सम्मानित किया. मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करना आसान कार्य नहीं था. महोत्सव में 27 इवेंट व एक झांकी का आयोजन किया गया. विभावि के अंतर्गत आने वाले 20 कॉलेज के प्रतिभागियों ने महोत्सव में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता चतरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार झा तथा संचालन डॉ मनीष दयाल व डॉ एल्विन बाखला ने किया. इस अवसर पर पर विभावि के कुलानुशासक डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, फाइनेंस ऑफिसर डॉ सुरेश कुमार, स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ राखो हरी, डॉ सुनील कुमार, डॉ राजू राम, डॉ जेपी रविदास, डॉ विकास कुमार, डॉ सरोज रंजन, डॉ एसजेड हक, डॉ नंदकिशोर शुलभ, डॉ डीएन राम, डॉ मुमताज अंसारी, डॉ प्रेम बसंत बाखला, डॉ हेमंत मिश्रा, प्रो शोभा कुजूर, प्रो चंद्रकांत कमल, श्रेया प्रकाश, बिस्मिल्ला खान, हीरामन महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है