रिझाडीह जंगल में मिला नवजात, जांच में जुटी पुलिस

लावालौंग थाना क्षेत्र के रिझाडीह जंगल में एक कलयुगी मां बुधवार तड़के अपने नवजात बच्चे को छोड़ कर चली गयी. बच्चे की उम्र करीब एक माह बतायी जाती है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 8:53 PM
an image

चतरा. लावालौंग थाना क्षेत्र के रिझाडीह जंगल में एक कलयुगी मां बुधवार तड़के अपने नवजात बच्चे को छोड़ कर चली गयी. बच्चे की उम्र करीब एक माह बतायी जाती है. ग्रामीणों ने बताया कि जंगल में पड़े नवजात के रोने की आवाज सुन कर वहां लोग जमा हो गये. नवजात झाड़ी में पड़ा है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे लावालौंग थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने नवजात को सदर अस्पताल पहुंचाया. एसएनसीयू में उसका उपचार चल रहा है. चिकित्सक लगातार नवजात की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस ने इस पूरे मामले की जानकारी सीडब्ल्यूसी चाइल्ड लाइन टीम को दी है. सदर अस्पताल में इलाज के बाद शिशु को बाल कल्याण समिति सौंप दिया जायेगा. इधर, उपचार के बाद नवजात की हालत में सुधार हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version