चतरा में पोस्तो की खेती नष्ट करने के अभियान में शामिल जवान का वीडियो वायरल, कहा- नहीं भेजना चाहिए…

सदर और बैरियो थाना की पुलिस पोस्तो की खेती नष्ट करने के अभियान में लगे हैं. इसमें मात्र सात से आठ डीएपी आये हुए हैं. बाकी सभी लाठीधारी जवान हैं. इसलिए हमें इतना सुदूर वन क्षेत्र में नहीं लाना चाहिए.

By Sameer Oraon | February 8, 2024 12:18 PM
an image

चतरा: चतरा में पोश्ता की खेती नष्ट करने गए जवानों पर कल नक्सलियों ने हमला कर दिया था. इस घटना में दो जवान शहीद हो गये थे जबकि 5 घायल हो गये थे. अब इस अभियान में शामिल एक जवान का वायरल वीडियो सामने आया है. जिसमें वो कहते हैं कि लाठीधारी जवानों को इतने खतरनाक जगहों पर नहीं भेजा जाना चाहिए. उन्होंने कहा है कि यह जानबूझ कर मुंह में जाना है.

क्या कह रहा है अभियान में शामिल जवान

वायरल वीडियो में लाठीधारी जवान कहता है कि चतरा के जगंलों के बीच एक फील्ड पर पोस्तो की खेती हुई है. जिसमें सदर और बैरियो थाना की पुलिस पोस्तो की खेती नष्ट करने के अभियान में लगे हैं. इसमें मात्र सात से आठ डीएपी आये हुए हैं. बाकी सभी लाठीधारी जवान हैं. इसलिए हमें इतना सुदूर वन क्षेत्र में नहीं लाना चाहिए.

Also Read: चतरा में CRPF जवान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

क्या है पूरा मामला

सदर थाना क्षेत्र के बैरियो में कल शाम 4:30 बजे नक्सलियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इसमें दो जवान शहीद हो गये, जबकि तीन जवान घायल हो गये. शहीद जवानों में गया (बिहार) के सिकंदर सिंह और पलामू के सुकन राम शामिल हैं. यह घटना तब हुई जब सदर पुलिस, वशिष्ठ नगर पुलिस और वन विभाग की टीम पोस्ता (अफीम) की फसल नष्ट करके लौट रही थी. तभी पहले से घात लगाये नक्सलियों ने हमला कर दिया. बताया जाता है कि नक्सलियों ने ताबड़तोड़ 30-40 राउंड गोलियां चलायीं.

Exit mobile version