JPSC Paper Leak: झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (जेपीएससी) की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया है. ऐसा परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों का आरोप है. बताया जा रहा है कि चतरा के उपेंद्र नाथ वर्मा इंटर कॉलेज में 11वीं जेपीएससी का पेपर लीक हुआ है. एसडीओ, एसडीपीओ व अन्य वरीय पदाधिकारी जांच के लिए पहुंच गए हैं. अभ्यर्थियों को समझाने की कोशिश चल रही है, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं है.

केंद्र पर अभ्यर्थियों का हंगामा, प्रिंसिपल का पेपर लीक से इंकार

परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया है. हालांकि, उपेंद्र नाथ वर्मा इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल ने इससे इंकार किया है. उन्होंने कहा है कि कंट्रोल रूम में नियम के अनुसार प्रश्नपत्र का बंडल खोला गया. आरोप है कि प्रश्नपत्र के बंडल को प्रिंसिपल के चेंबर में खोला गया. वहीं, प्रिंसिपल का यह भी कहना है कि पूरे मामले की वीडियोग्राफी कराई गई है. कोई अनियमितता नहीं हुई है.

अभ्यर्थी बोले – लीक हो गया 11वीं JPSC का प्रश्न पत्र

अभ्यर्थियों का आरोप है कि 11वीं झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) का प्रश्न पत्र लीक हो गया है, क्योंकि इसे परीक्षा हॉल में नहीं खोला गया. यह पहले से खुला था. चतरा जिले के उपेंद्र नाथ वर्मा इंटर कॉलेज में परीक्षा देने पहुंचे एक अभ्यर्थी ने बताया कि नियम है कि प्रश्न पत्र का सील परीक्षा हॉल में 2 अभ्यर्थियों की मौजूदगी में खोला जाता है. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. प्रश्न पत्र का सील पहले से ही खुला हुआ था.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Video-2024-03-17-at-11.18.33-AM.mp4

अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र में जमकर की नारेबाजी

अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि प्रश्न पत्र लीक हो गया है. इसके बाद सभी नारेबाजी करने लगे. आरोप लगाया कि परीक्षा केंद्र में उनके साथ बदसलूकी हुई. हंगामे की सूचना मिलते ही दल-बल के साथ पुलिस और दंडाधिकारी मौके पर पहुंचे.

प्रिंसिपल बोले- पूरी प्रक्रिया का पालन हुआ, वीडियो रिकॉर्डिंग भी की

इस संबंध में जब प्रिंसिपल धनेश्वर राम से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम में परीक्षा के दौरान नियम के अनुरूप प्रश्न पत्र खोला गया. पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया है. इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई है. उन्होंने हंगामा कर रहे छात्रों के आरोपों को निराधा बताया है.

Also Read : JPSC Paper Leak: जामताड़ा में भी जेपीएससी की परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप, जेएसएस कॉलेज मिहिजाम में हंगामा

एसडीओ, डीएसपी पहुंचे परीक्षा केंद्र, छात्रों को समझाने की कोशिश

प्रश्न पत्र लीक होने की चर्चा के बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र उरांव, डीएसपी (मुख्यालय) रोहित कुमार रजवार और एसडीपीओ संदीप सुमन भी उपेंद्र नाथ वर्मा इंटर कॉलेज पहुंचे. सभी ने मिलकर हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हैं.

लापरवाही हुई होगी, तो की जाएगी कार्रवाई

अधिकारियों ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जाएगी. अगर किसी प्रकार की लापरवाही हुई होगी, तो निश्चित तौर पर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Also Read : JPSC Exam: 11वीं, 12वीं तथा 13वीं सिविल सेवा पीटी परीक्षा 17 को, 834 केंद्रों पर साढ़े तीन लाख अभ्यर्थी लिखेंगे एग्जाम