चतरा राइफल शूटिंग क्लब के पांच निशानेबाज पंजाब रवाना
चतरा. रहमत नगर मदरसा रसीदुल उलूम के समीप शमां परवीन (पति मो हासीम) के घर चोरी हो गयी. चोरों ने यहां से 73 हजार नकद सहित ढाई लाख के गहने की चोरी कर ली. इस संबंध में शमां परवीन ने सदर थाना में मामला दर्ज कराया है. बताया कि घर बंद कर पास में स्थित अंसार नगर मायके गयी थी. इसी दौरान घर में चोरी हो गयी.
सुबह घर पहुंची, तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है. घर में प्रवेश करने पर सभी सामान बिखरा पड़ा देखा. गोदरेज का भी ताला टूटा हुआ पाया. नकद के अलावा सोने, चांदी के गहने की चोरी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली. सदर थाना प्रभारी शिवप्रकाश कुमार ने कहा कि चोरों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.