निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में डॉ अभिषेक सिंह आज करेंगे नामांकन

जतराहीबाग होते हुए समाहरणालय पहुंचेंगे

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 4:22 PM
an image

चतरा. लोकसभा की चतरा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में डॉ अभिषेक कुमार सिंह शुक्रवार को नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. नामांकन पर्चा दाखिल करने के पूर्व शहर में रोड शो करेंगे. नया पेट्रोल पंप से मेन रोड, गुदरी बाजार, पोस्ट ऑफिस होते हुए फांसीहारी तालाब पहुंचेंगे, जहां शहीद जयमंगल पांडेय व नादिर अली शाह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करेंगे. इसके बाद गुदरी बाजार, केसरी चौक, जतराहीबाग होते हुए समाहरणालय के समीप पहुंचेंगे, जहां जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश कुमार घोलप के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. इसके बाद होटल सेलीब्रेशन इन में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. श्री सिंह ने पांचो विधानसभा क्षेत्र चतरा, सिमरिया, लातेहार, मनिका व पांकी विधानसभा क्षेत्र के लोगों से नामांकन पर्चा दाखिल कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव चतरा लोकसभा क्षेत्र की जनता के लिए आशाओं व आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version