इटखोरी में बेरोकटोक जारी है बालू का अवैध खनन

अंचल के बालू घाटों से अवैध तरीके से बालू का खनन किया जा रहा है. जंगल के रास्ते बालू का अवैध ढुलाई बदस्तूर जारी है. बालू की ढुलाई के लिए जंगल में रास्ता बना दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 8:48 PM
an image

इटखोरी़ इटखोरी अंचल के बालू घाटों से अवैध तरीके से बालू का खनन किया जा रहा है. जंगल के रास्ते बालू का अवैध ढुलाई बदस्तूर जारी है. बालू की ढुलाई के लिए जंगल में रास्ता बना दिया गया है. जबेर जंगल में बालू ढुलाई के लिए सुरंगनुमा रास्ता बना है. बालू कारोबारी इस रास्ते से खुलेआम बालू की ढुलाई कर रहे हैं. वन व अंचल क्षेत्र के जबेर घाट के दर्जनों ट्रैक्टर बालू की ढुलाई की जाती है. यहां से चौपारण तक बालू पहुंचाया जाता है. जबेर जंगल को उजाड़ दिया गया है. बालू के अवैध खनन से राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है. जबेर घाट से सुबह चार बजे से बालू खनन शुरू होता है, जो दोपहर तक जारी रहता है. इसके अलावा जुगुडी, हलमत्ता, पृथ्वीपुर घाट से बालू खनन जारी है. इस गोरखधंधे की जानकारी पदाधिकारियों को है उसके बाद भी चुप है. इस संबंध में चतरा दक्षिणी वन क्षेत्र के डीएफओ राहुल मीना से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन नहीं हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version