आपके हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहुंगा : कालीचरण

कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 9:43 PM
an image

चतरा. चतरा संसदीय सीट के भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने मंगलवार को सदर व कान्हाचट्टी प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान मतदाताओं से वोट देकर रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने की अपील की. श्री सिंह ने कहा कि मैं इस क्षेत्र का बेटा हूं. आपके सुख दुख में हमेशा साथ रहूंगा. पार्टी के शीर्ष नेताओं ने हमें यहां के लिए योग्य समझा, तभी तो यहां से पार्टी का टिकट दिया है. आप एक मौका दें, आपकी हर समस्या का समाधान होगा. आपके हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहूंगा. इस क्षेत्र की समस्या का समाधान करना हमारा नैतिक कर्तव्य है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगो को बताया. कहा कि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करने का मौका दें. शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार, शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जायेगा. गांवों में सड़क, बिजली, पेयजल की सुविधा बहाल की जायेंगी. श्री सिंह कान्हाचट्टी के जमरी, बकसपुरा समेत कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि हमेशा कांग्रेसियों के घर कैश मिल रहा है. उन्होंने छापामारी में मिली इतनी बड़ी रकम पर हैरानी जतायी. इसके बाद श्री सिंह पांकी विधानसभा क्षेत्र में भी जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर कई कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version