जनता का मिल रहा है समर्थन: कालीचरण सिंह

मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 7:53 PM
an image

चतरा. भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने गुरुवार को कई क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. श्री सिंह सदर प्रखंड के लमटा, बधार व सिमरिया प्रखंड के लुतीडीह, बगरा, जबड़ा, हुंकारखाप समेत कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता के सुख-दु:ख में हमेशा साथ रहूंगा. स्थानीय होने के नाते क्षेत्र की समस्या से अवगत हूं. जनता का समर्थन मिल रहा है. उन्होंने लोगों को केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी. श्री सिंह ने लातेहार विधानसभा क्षेत्र के गोनिया, बारियातु, बालूमाथ, नगर व चंदवा क्षेत्र में भी जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर विनय कुमार सिंह, अभिषेक केसरी, निशा कुमारी, दामोदर गोप, शिवकुमार चौबे, लखन साहु, धर्मनाथ ठाकुर समेत कई शामिल थे.

सिंचाई के साधन उपलब्ध कराये जायेंगें: केएन त्रिपाठी

चतरा. चतरा संसदीय सीट के इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने गुरुवार को कई क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया और अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. श्री त्रिपाठी ने कहा कि अगर जनता मौका देती है, तो बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. किसानों के खेतो तक सिंचाई का साधन उपलब्ध कराया जायेगा. गांवों को सड़कों से जोड़ा जायेगा. हर गांव में बिजली, पेयजल समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अब तक जितने भी सांसद रहे, क्षेत्र के विकास को लेकर गंभीर नहीं रहें. यही वजह है कि आज क्षेत्र में समस्याओं का अंबार है. उन्होंने बगरा, जबड़ा, लमटा के अलावा बारियातु, बालूमाथ, पांकी क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. श्री त्रिपाठी के समर्थको ने भी कई क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं से वोट मांगा. समर्थको ने कान्हाचट्टी के तुलबुल, जशपुर, लारालुटुदाग में जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर गोविंद सिंह, जितेंद्र सिंह, शंकर दांगी, रौशन कुमार समेत कई शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version