आजसू के केंद्रीय सचिव सह चतरा लोस क्षेत्र प्रभारी बने गणेश गंझू

मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने पत्र जारी कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 3:40 PM
an image

चतरा. सिमरिया के पूर्व विधायक गणेश गंझू को आजसू के केंद्रीय सचिव सह चतरा लोकसभा क्षेत्र प्रभारी बनाया गया है. यह जानकारी आजसू के मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने पत्र जारी कर दी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो के निर्देश पर केंद्रीय सचिव सह प्रभारी बनाया गया. साथ ही कहा है कि आपके प्रगतिशील नेतृत्व से पार्टी को एक नयी दिशा मिलेगी. श्री गंझू ने कहा कि पार्टी द्वारा जो जिम्मेवारी दी गयी है, उसका ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करूंगा. आजसू को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जायेगा. मालूम हो कि कुछ माह पूर्व श्री गंझू टंडवा में आयोजित आजसू कार्यकर्ता मिलन समारोह में केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो की उपस्थिति में कई कार्यकर्ताओं के साथ आजसू का दामन थामा था.

Exit mobile version