चतरा. इन दिनों ठगी करने वाले लोग तरह-तरह के उपाय अपना कर लोगों को शिकार बना रहे हैं. कुछ दिन पहले एक महिला ने शहर की एक महिला दुकानदार के पास अपना सोने का गहना गिरवी रख कर 30 हजार रुपया लिया था. बाद में जब महिला दुकानदार ने गहनों की जांच करायी, तो पता चला कि वो नकली है. इसके बाद महिला दुकानदार ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. महिला दुकानदार ने बताया कि परेशान हालत में एक महिला उसकी दुकान पहुंची थी. उसने बताया कि उसका पति बहुत ज्यादा बीमार है. सोने का गहने गिरवी रख कर कुछ राशि की मांग की. इस पर महिला दुकानदार ने गहने रख कर 30 हजार रुपया दे दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि जागरूकता ही ठगों से बचाव का एक मात्र उपाय हैं. उन्होंने लोगों को बिना जाने किसी व्यक्ति से लेन-देन नहीं करने व साइबर ठगों से बचने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है