सरकारी दर पर किसान पैक्स में धान बेचे : डीसीओ
प्रखंड के नावाडीह पैक्स के चौथा गांव में शुक्रवार को धान अधिप्राप्ति केंद्र खुला. उद्घाटन डीसीओ लोकनाथ महतो, प्रमुख मनीषा कुमारी व बीडीओ कलिंदर साहू ने किया.
पत्थलगड्डा. प्रखंड के नावाडीह पैक्स के चौथा गांव में शुक्रवार को धान अधिप्राप्ति केंद्र खुला. उद्घाटन डीसीओ लोकनाथ महतो, प्रमुख मनीषा कुमारी व बीडीओ कलिंदर साहू ने किया. पहले दिन कई किसानों से 16 क्विंटल की खरीदारी किया गया. डीसीओ ने क्षेत्र के किसानों से केंद्र में सरकारी दर पर धान बेचने की अपील की है. साथ ही बिचौलियों के पास धान नहीं बेचने की बात कही. पैक्स अध्यक्ष दिनेश्वर दांगी ने बताया कि 2400 रुपये प्रति क्विंटल धान की खरीदारी की जा रही है. बीडीओ ने धान बेचने के लिए अधिक-से-अधिक किसानों को पंजीकृत कराने की बात कही. इस अवसर पर दिनेश्वर भुईयां, पूर्व मुखिया मेघन दांगी, किसान आदित्य राणा, जितेंद्र दांगी, रविशंकर वर्मा, तापेश्वर दांगी सहित कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है