भद्रकाली कॉलेज में लगा नेत्र जांच शिविर

कई लोगों की आंखों की जांच की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 4:09 PM
an image

इटखोरी. भद्रकाली कॉलेज में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया. एनएसएस इकाई एक व दो के तत्वावधान में अफरोज चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित दृष्टि आई हॉस्पिटल चौपारण की ओर से शिविर का आयोजन किया गया. जहां कई लोगों की आंखों की जांच की गयी. प्रखंड के बलिया, सोनिया, परसौनी, सोनासीमर , पचमो गांव के लोगों ने आंखों की जांच करायी. जांच के बाद उनके बीच दवा का नि:शुल्क वितरण किया गया. प्राचार्य डॉ दुलार ठाकुर ने सभी चिकित्सकों का स्वागत किया. नेत्र रोग विशेषज्ञों की टीम में डॉक्टर मो मोहसिन रजा, मो इफ्तेखार आलम, मो इरफान खान, मो शाहरुख खान व शांति देवी शामिल रहे. शिविर को सफल बनाने में प्रो श्याम सुंदर प्रसाद, प्रो सकेंद्र मिस्त्री, प्रो ललित मोहन सिन्हा, प्रो जेपी दांगी, प्रो संदीप कुमार आदि ने अहम भूमिका निभायी.

Exit mobile version