भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 7:14 PM
an image

चतरा. डीआरडीए प्रशिक्षण भवन में बुधवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी उपायुक्त रमेश घोलप ने की. कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक, नृत्य, गीत-संगीत, मतदाता शपथ, हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया. इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि 20 मई को चतरा लोकसभा सीट के लिए मतदान होगा. उन्होंने लोगों से वोट देकर लोकतंत्र का हिस्सा बनने की अपील की. कहा कि मतदान के दिन सभी मतदाता निर्भीक होकर मतदान केंद्रों पर पहुंचें और मतदान करें. बिना दबाव व प्रलोभन में आकर मतदान करने की बात कही. उपायुक्त ने कहा कि मतदान को लेकर कोई डराता, धमकाता या दबाव बनाता है, तो उसे बख्शा नहीं जायेगा. आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नये मतदाताओं का नाम जोड़ा जा रहा है. जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, वे मतदान केंद्र या बीएलओ व ऑनलाइन नाम जुड़ा सकते हैं. वैसे पदाधिकारी व कर्मी जिनकी मतदान के दिन ड्यूटी लगायी गयी है, वे भी पोस्टल बैलेट के माध्यम से मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं. कार्यक्रम को डीडीसी पवन कुमार मंडल, एसी अरविंद कुमार ने संबोधित किया. मौके पर सदर एसडीओ सुरेंद्र उरांव, उप निर्वाचन पदाधिकारी वेदवंती कुमारी, डीईओ दिनेश कुमार मिश्र, स्वीप नोडल पदाधिकारी सह डीएलओ वैभव सिंह, जिला खेलकूद पदाधिकारी तुषार राय समेत कई उपस्थित थे. संचालन प्रकाश सिन्हा ने किया. कार्यक्रम के दौरान ताइक्वांडो, स्कूली छात्रों व सांस्कृतिक मंडली द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. मौके पर जेएसएलपीएस की महिलाएं उपस्थित थीं.

Exit mobile version