शहर में चार दिनों से पेयजलापूर्ति ठप

पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 9:37 PM
an image

चतरा. शहर के लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है. शहर में चार दिनों से पेयजलापूर्ति ठप है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी में लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. सबसे अधिक परेशानी पेयजलापूर्ति पर आश्रित लोगों को हो रही है. त्योहार के सीजन में पानी नहीं मिलने से लोगों को नाराजगी है. शहर में कई चापापल खराब पड़े हैं, तो कई चापानल से पानी निकालने में लोगों को पानी-पानी होना पड़ रहा है. स्थिति यह है कि कोई 500 मीटर, तो एक किमी, तो कोई दो किमी की दूरी तय कर पानी लाने को विवश हैं. वहीं कई लोग आरओ पानी खरीद कर पीने को मजबूर हैं. पेयजल संकट से निजात दिलाने के लिए पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं हैं. लोगो का कहना है कि हर माह पानी कर जमा करने के बाद भी नियमित रूप से पेयजलापूर्ति नहीं की जाती है. मालूम हो कि फरवरी माह में ही हैरू डैम सूख गया है. शहर में भेड़ीफॉर्म स्थित लक्षणपुर डैम से पेयजलापूर्ति की जा रही है. इस संबंध में पीएचइडी के जेई राकेश पाल ने कहा कि कुछ खराबी आ गयी थी, खराबी को दूर कर लिया गया है. गुरुवार को पेयजलापूर्ति की जायेगी.

Exit mobile version